नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने और प्रचार करने हेतु 14 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है। शरजील 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में यूएपीए के तहत आरोपी हैं। शरजील ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 439 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 483 के तहत दायर इस आवेदन में 15 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक अंतरिम रिहाई की मांग की गई है। शरजील 25 अगस्त, 2020 से हिरासत में हैं और उन्होंने बिहार के बहादुरगंज निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए जमानत का अनुरोध किया है। याचिका में, इमाम ने खुद को 'राजनीतिक कैदी और छात्र कार्यकर्ता बताया और दलील दी कि वह 10 अक्तूबर से 16 न...