मधुबनी, फरवरी 3 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी के रथोस निवासी शम्स आलम शेख एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वर्ल्ड पारा स्वीमिंग द्वारा जारी सूची में उसे सर्वोच्च रैंकिंग मिली है। शम्स आलम ने आइसलैंड की राजधानी रिकजाविक में आयोजित अन्तराष्ट्रीय पारा स्वीमिंग में छह पदक जीता था। शम्स आलम को पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई (S5 कैटोगरी) तथा 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक (SB4) में पहली रैंकिंग मिली है। हाल ही में संपन्न 200 मीटर (व्यक्तिगत मेडली) में गोल्ड, 100 मीटर और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर, 50 मीटर, 100 मीटर बैक स्ट्रोक तथा 100 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक पाया था। उसने 100 मीटर बटर फ्लाई में हेरोजीत सिंह का तथा 100 मीटर बैक स्ट्रोक में श्रीकांत देसाई का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। शम्स आलम शेख का आइसलैंड में मौजूद भारतीय राजदूत बी श्याम...