मधुबनी, फरवरी 23 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी के अंतरराष्ट्रीय तैराक शम्स आलम शेख केविन केयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किये गये हैं। उन्हें यह अवॉर्ड मद्रास में आयोजित 23 वें केविन केयर पुरस्कार समारोह में दिया गया है। अवार्ड के रूप में एक लाख रुपया, ट्रॉफी एवं साइटेशन पत्र दिया गया है। राष्ट्रीय स्तर के केविन केयर एबिलिटी अवॉर्ड में शम्स के अलावे पांच अन्य लोगों को भी दिया गया है। अवॉर्ड 22 फरवरी को दिया गया है। शम्स आलम शेख ने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए उसके कोचेज, मित्र, पत्नी, दोस्तों से वेरीफाई के बाद चयन किया गया है। शम्स आलम शेख के एक और उपलब्धि पर बिस्फी समेत पूरे जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अवॉर्ड मिलने पर डॉ. फैयाज अहमद, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं...