पलामू, मई 14 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पोखराहा स्थित ओरिएंट पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ है। सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद इस स्कूल के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय में 22 विद्यार्थियों में प्रियांशु कुमार ने 92.4 % अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेजस कुमार 91.2 % अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय तथा पीयूष राज ने 90.4% लाकर तृतीय स्थान पर रहा। वहीं दूसरी ओर 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हुआ है। शम्मी कुमार मेहता 96.4 % लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया , हिमांशु कुमार ठाकुर 89% लाकर द्वितीय एवं कुरातुल ऐन 87% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के चेयरमैन रामाकांत मेहता ने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत ,अभिभावकों के सहयोग एवं शि...