प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण स्मार्टफोन, टैबलेट योजना के तहत मंगलवार को शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी ने कहा कि नर्सिंग छात्रों को डिजिटल संसाधन देकर उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र की चुनौतियों के लिए भी तैयार किया जा रहा है। एसआईईटी के निदेशक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि टैबलेट वितरण से छात्रों को आधुनिक शिक्षा में मदद मिलेगी। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संतोष एसयू ने कहा कि टैबलेट ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा। सामाजिक कार्यकर्ता योगेश साहू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...