नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए भी बेहद खास होगा। असल में शमी 10 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे खेलेंगे। इससे पहले शमी ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने तीन मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल पांच विकेट लिए हैं और उनका औसत 21.40 है। शमी का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर चार विकेट है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में शमी की वापसी बेहद अहम साबित होने वाली है। उनके अनुभव, स्किल और क्रूशियल मोमेंट्स में विकेट लेने की कला से वह भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। यादगार रही है वापसीगौरतलब है कि शमी ने लंबे अरसे के बाद यादगार वापसी की है। उन्हो...