बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच, संवाददाता। कंदरा गांव में शमीना की मौत के कई रहस्य अभी खुले नहीं है। उसके जेवर, मोबाइल व नगदी भी गायब हैं। अभी तक पुलिस गायब सामनों का बरामद नहीं कर सकी है। इसको लेकर परिजन दौड़ लगा रहे हैं। उनका कहना है कि मोबाइल मिलने पर शमीना के मौत के कारण भी सामने आ सकते हैं, क्योंकि ऑडियो भेजकर विषैला पदार्थ खिलाने की सूचना उसने अपने मोबाइल से भी भेजी थी। विशेश्वरगंज थाने के गुजरां के मजरे महारानीपुरवा निवासनी 50 वर्षीय शमीना पत्नी गुलाम अहमद स्वयं सहायता समूह सदस्य थी। समूह को पांच लाख का कर्ज दिलाने को हुजूरपुर थाने के कंदरा गांव निवासी मोनू ने उससे घूस बैंक में दिए जाने के नाम पर तीस हजार रुपये लिए थे। जब कर्ज स्वीकृत नहीं हुआ और धन की मांग मोनू ने की। तब शमीना ने दिए गए तीस हजार रुपये वापस मांगे। धन न दिए जाने पर थाने ...