नई दिल्ली, अगस्त 27 -- शमिता शेट्टी अक्सर अपनी जिंदगी और करियर को लेकर बेबाक अंदाज में बोलती रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने रियलिटी शोज के दौरान मिले अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह उनकी फैमिली बैकग्राउंड को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया। शमिता ने कहा कि चाहे 'झलक दिखला जा' हो या 'बिग बॉस*', उन्हें कई बार सिर्फ इसलिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि वो एक "अच्छे घराने" से आती हैं।'मुझे पहले ही रिजल्ट पता था' शमिता शेट्टी ने याद करते हुए पिंकविला को बताया, "जब मुझे 'झलक दिखला जा' ऑफर हुआ था, तो शो देने वाले ने साफ कहा था कि तुम ये शो जीत नहीं पाओगी, क्योंकि तुम एक अच्छे परिवार से आती हो। मैंने जवाब दिया कि ठीक है, पर मुझे कोशिश करने दो। फिर मैंने उनसे भारी-भरकम फीस ली। मैंने शो में अपना 100% दिया। दिन मे...