शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- बुजुर्ग हजरत सैय्यद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स शरीफ 31 दिसंबर से शुरू होगा। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने कार्यक्रम जारी कर रज़ाकारों को उर्स की तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिये है। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने खानकाह पर रज़ाकारो की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी लोग उर्स की तैयारियां शुरू कर दे और अपनी दी गयी जिम्मेदारी को निभाये। उन्होंने बताया कि सालाना उर्स शरीफ 31 दिसंबर से शुरू होगा और रात में मिलाद शरीफ होगी। 1 जनवरी को सुबह कुरान ख्वानी व रात आठ बजे मुशायरा, दो जनवरी की सुबह कुरानख्वानी के बाद नमाज ईशा जलसा ईद मिलादुन्नवी होगा जिसमें कई मौलाना आ रहे हैं। तीन जनवरी को सुबह बाद नमाज फजर गुसल होगा और सुबह आठ बजे तकरीर उलमा-ए-कराम...