मुरादाबाद, जून 19 -- बसपा के मंडलीय कार्यालय पाकबड़ा में पार्टी की समीक्षा बैठक की गई। पार्टी के पश्चिम यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से सेक्टर बूथ कमेटियां बना लें। अभी से चुनाव में जुट जाएं तो 2027 में सरकार बना सकते हैं। पार्टी के पाकबडा स्थित मंडल कार्यालय में बुधवार को शमसुद्दीन ने मुरादाबाद मंडल की सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने कहा यह वक्त चुनाव में जुटने का है। सेक्टर व बूथ कमेटीयों के गठन में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा, गरीब और मुस्लिम वर्ग के लोगों पर जो अत्याचार हो रहा है उसको केवल बहुजन समाज पार्टी की सरकार में ही रोका जा सकता है। सभी ने मायावती को पांचवीं बार यूपी का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी...