आगरा, जून 21 -- शमसाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से मैक्स गाड़ी और चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजा है। मामला शुक्रवार देर रात्रि का है। थाना पुलिस व सर्विलांस टीम इरादतनगर रोड स्थित मेहरमपुर बाईपास पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इरादत नगर की तरफ से मैक्स पिकअप गाड़ी आ रही थी। घेराबंदी करने पर गाड़ी से उतरकर एक बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। अन्य चार बदमाश फरार हो गए। एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि ट्यूबवेलों से चोरी किए गए मोटर, पंप, केबिल, स्टाटर व अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश मनोज पुत्र रामदास निवासी गांव मनभावती (बाह) है। उस पर छह से अधिक मुकदमे हैं। भागे हुए बदमाशों को पकड़ने के ल...