आगरा, मई 11 -- शमसबाद कस्बा स्थित गांधी चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश ले जा रहे टेंपो को पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोवंशों को गोशाला भेज दिया गया है। टेंपो चालक व उसके साथी के भाग जाने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर हंगामा भी किया। विहिप कार्यकर्ता वीरेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि एक लोडिंग टेंपो इरादत नगर रोड से गोवंशों को भरकर ले जा रहा है। सूचना पर बजरंग दल की टीम ने टेंपो की घेराबंदी कर ली। टेंपो को गांधी चौराहे पर पकड़ लिया। टेंपो में तीन गोवंश थे। जबकि टेंपो चालक व एक अन्य मौके से भाग निकले। टेंपो चालक व उसके साथी के भाग जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया। उन्होंने चौराहे पर जाम लगाते हुए नारेबाजी की। बजरंग दल की टीम में डिम्पी बजरंगी, धीरज धाकरे, मोनू सिंह, छोटू सिकरवार, स...