आगरा, नवम्बर 27 -- थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव बांकलपुर में बुधवार रात जमीन के विवाद को लेकर मजदूर को गोली मार दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना बुधवार रात की है। गांव बांकलपुर निवासी संदीप व सुमित पुत्रगण बच्चू शर्मा घायल मुकेश चंद्र कुशवाह (40 वर्ष) पुत्र राम प्रकाश निवासी गढ़ी सदासुख को प्राइवेट वाहन से शमसाबाद थाने लेकर पहुंचे। मुकेश की कमर के निचले हिस्से में गोली लगी थी। सुमित ने पुलिस को बताया कि मुकेश को बांकलपुर निवासी कृष्णकांत उर्फ काके पुत्र महेश चंद शर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। घटना को अंजाम देकर कृष्णकांत उर्फ काके जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बताया गया है कि सुमित और कृष्णकांत के पिता सगे भाई हैं। जमीन बंटवारे को लेकर करीब चार साल से दोनों भाइयों में विवाद है। कृष्णकांत के बड़े भाई शिवकुमार श...