मुंगेर, जुलाई 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के एनएस कॉलेज में महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व श्रम मंत्री स्व. शमशेर जंग बहादुर सिंह का 91वीं जयंती मनाई गई। महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने पूर्व मंत्री स्व. शमशेर बाबू के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह उर्फ रंजन सिंह ने स्व. शमशेर बाबू के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनेक कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी और सच्चाई के प्रति समर्पित एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे। उन्होंने गरीब, पिछड़े, शोषित, दलित, आदिवासी और वंचितों लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर कार्य किया और खड़गपुर में एचएस कालेज, पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय और एनएस कालेज जैसे शिक्षण संस्थान...