कटिहार, जुलाई 13 -- कटहार। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों के बीच आवास निर्माण के लिए कार्यादेश वितरण की पहल 11 जुलाई से शुरू की गई है। इस अनूठी पहल के तहत निगम की टीम लाभुकों के घर जाकर उन्हें कार्यादेश सौंप रही है, ताकि उनकी समस्याएं भी मौके पर सुनी जा सकें। इसी क्रम में नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, वार्ड 02 की पार्षद नूरजहां और वार्ड 04 के पार्षद शादिर खान शमशेरगंज पहुंचे। वहां उन्होंने कई लाभुकों को आवास निर्माण हेतु कार्यादेश सौंपा और उनकी व्यक्तिगत समस्याएं सुनकर मौके पर त्वरित समाधान भी किया। महापौर ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम की यह पहल सिर्फ आवास निर्माण में सहायता देने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम आपके द्वार आकर आपकी समस्याएं भी सुनना चाहते हैं ताकि सम...