कटिहार, जून 21 -- कटिहार। नगर निगम के वार्ड संख्या-02 में भेड़िया रहिका चौक से राजकीय पारा मेडिकल कॉलेज होते हुए शमशेरगंज मोहल्ले तक जाने वाली एकमात्र सड़क की जर्जर स्थिति से हजारों लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है। जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने नगर निगम को 10 दिनों में निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी दी है। मांग पूरी नहीं होने पर 28 जून से नगर निगम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना होगा। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इस समस्या को लेकर शुक्रवार को डीएम मनेष कुमार मीणा और नगर आयुक्त संतोष कुमार को आवेदन देकर स्थिति से अवगत करा दिया गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि वर्षों से वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हर बार तकनीकी कारणों का हवाला देकर टाल दिया जाता है। सड़क की खस्ता...