धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद छोटा अंबोना स्थित शमशुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं के लिए नए सत्र के प्रशिक्षुओं की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तीनों सत्रों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया l इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संदीप प्रामाणिक तथा विपुला कुमारी को क्रमशः मिस्टर और मिस फेयरवेल का ख़िताब दिया गया l मंच संचालन मो अताउल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव खुर्शीदा मल्लिक, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा प्रशिक्षु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...