धनबाद, अगस्त 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। आठ लेन मार्ग के समीप गंडुआ व खेपचाटांड़ बस्ती की श्मशान घाट व जोरिया की जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो व बसंत सिंह के नेतृत्व में जुलूस में शामिल महिलाओं व पुरूषों ने भट्ठा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार की सुबह गंडुआ बस्ती में आसपास के तेतुलियाटांड़, बैजकारटांड़, छोटानगरी, बौआकला, नगरीकला आदि बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण जुटे थे। भट्ठा संचालक द्वारा निर्माण कार्य किये जाने की सूचना पर ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन करने को लेकर एकजुट हुए थे। भट्ठा संचालक भी अपने समर्थकों को धीरे-धीरे जुटाने लगे थे। इसी बीच धनबाद जिला के अपर समाहर्ता बिनोद कुमार ने बाघमारा सीओ सहित अन्य को पत्र देकर निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। प...