मेरठ, अक्टूबर 30 -- भैसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन के तत्वावधान में हो रही श्रीमद भागवत कथा में बुधवार को कथावाचक ने भगवान कृष्ण की बाललीलाओं का वर्णन किया। भगवान की बाल लीला सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। राधा कृष्ण के भजन सुन श्रद्धालु नाचने गाने लगे। कथा स्थल पर विधि विधान से समिति के सदस्यों ने श्रीमद भावगत की आरती की। कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू ने दमोदर स्त्रोत का जाप कर कथा कहते हुए भगवान कृष्ण और गिरिराजधरण लीला का वर्णन किया। जय राधा रमण गिरधारी भजन का गुणगान किया भजन सुन श्रोता नाचने गाने लगे। कथा कहते हुए कहा कि भगवान कृष्ण बाल लीला से भागवत कथा कृपा प्राप्त होती है। जिस कुल में माता पिता के प्रति बच्चों में श्रद्धा होती है वह कुछ धन्य हो जाता है। आलस्य धरती का सबसे बडा बोझ है। युवाओं को उद्यमी बनना चाहिए, जिस घर में आलस्य ह...