मैनपुरी, नवम्बर 12 -- ग्राम पंचायत कुम्हौल में स्थित श्मशान की भूमि पर दबंग भू-माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम गोपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर श्मशान की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की। कहा कि दबंग न केवल अवैध निर्माण कर रहे हैं, बल्कि अंतिम संस्कार तक करने नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत की भूमि श्मशान के रूप में दर्ज है, जबकि पास में ही स्थित भूमि हड़वार के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर उनके पूर्वजों का वर्षों से अंतिम संस्कार होता आया है तथा वहां समाधियां भी बनी हुई हैं। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने श्मशान भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि श्मशान से सटे पान कुंवर इंटर कॉलेज के प्रबंधकों ने शौचालय व ब...