भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर। बरारी हाई स्कूल से शमशान घाट जाने वाली सड़क इन दिनों खतरनाक हो गयी है। रोड स्थित कटहलबाड़ी मोहल्ले के सामने बीचोबीच सड़क धंस गयी है और वहां बड़ा गड्ढा उभर आया है। करीब 10 दिनों से हुए इस गड्ढे में अक्सर वाहन चालक चपेट में आ रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। पर रात के अंधेरे में अगर कोई तेज रफ्तार वाहन इस रास्ते गुजरता है और गड्ढे की चपेट में आ जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दस दिन से हुए इस गड्ढे पर किसी भी विभाग या अफसर का ध्यान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...