भभुआ, अप्रैल 27 -- (पेज तीन) भभुआ। परसियां पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार दोस्तों की मौत के बाद बारी-बारी से उनके शव को लेकर परिजन व ग्रामीण शमशान घाट पहुंचने लगे थे। कोई पिंडदान की रस्म पूरी करने में जुटा था, तो कोई शवों को बनारस ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम कर रहा था। कुछ लोग जगह-जगह बैठकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान गमगीन माहौल में नम आंखों और खामोश लबों के बीच लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...