भागलपुर, जुलाई 2 -- कहलगांव श्मशान घाट पर लकड़ी विक्रेता द्वारा रसीद के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने नगर पंचायत के तीन कर्मचारियों को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शमशान घाट पर रसीद देने के नाम पर अवैध वसूली क़ो लेकर जांच कमेटी गठित की गई हैं। रसीद के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घाट रोड में कितने लकड़ी का गोला है। सभी की जांच की जाएगी। शव दाह के लिए आए गमगीन परिजन से यहां लकड़ी विक्रेता रसीद के नाम पर 300 से 500 रुपये वसूल करते हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता के साथ छापा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...