आगरा, नवम्बर 15 -- बिलराम कस्बा के बाहर स्थित वाल्मीकि समाज के शमशान घाट तक आवागमन के लिए लोगों को रास्ता नहीं है। शमशान घाट तक आने जाने के लिए लोग खेतों के बीच, मेड़, पगडंडी आदि से गुजरते हैं। लोगों ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है। सदर तहसील में शनिवार को डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बिलराम के वाल्मीकि समाज के लोग ने बताया है कि वाल्मीकि समाज का बिलराम कस्बा में शमशान घाट है। इस शमशान घाट तक आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसकी वजह से लोगों को शमशान घाट तक आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। अर्थी लेकर लोग खेतों के बीच, पगडंडी व मेड़ से होकर गुजरते हैं। इस दौरान अक्सर लोग गिर जाते हैं। कई बार खेतों में पानी आदि लग जाने पर दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं। समाज के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर समस...