मेरठ, जून 16 -- गांव किनानगर स्थित शमशान की भूमि की चार दीवारी शनिवार की रात को गिर गई। ग्रामवासियों ने प्रधान पर शमशान की भूमि बेचने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। दूसरी ओर ग्राम प्रधान नीरज ने बताया पुराने शमशान को एनएच हाईवें ने कब्जा लेते हुए उसकी दीवार तोड़ दी थी। वही उक्त भूमि सरकारी दस्तावेजो में खसरा नंबर 983 जिसका रकबा तीन बीघा है। जिसका मालिकाना हक इरशाद पुत्र शबीर के नाम पर है। वहीं जमीन को एनएच हाईवें ने भी एक्वायर करते हुए उसका मुआवजा इरशाद को दे दिया है। इसके साथ ही उक्त जमीन के माध्यम से किसान निधी भी इरशाद को मिलती है, साथ ही ग्रीन कार्ड से 57 हजार रूपए कमालपुर बैंक से लिए गए है। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि शमशान की भूमि खसरा नंबर 984 में दर्ज है। जिसका रकबा लगभग पांच बीघा है। उसी जमीन पर ग्राम प्रधान ने शमशान बनाया है। ग्रा...