प्रयागराज, जनवरी 25 -- धूमनगंज के नीमसराय में गुरुवार रात हुई 18 वर्षीय शमशाद उर्फ अल्लू की हत्या के मुख्य आरोपी वैस और शाहरुख को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विवाद अल्लू के बहनोई शमीम से नहीं, बल्कि नुरैश से शुरू हुआ था। ई-रिक्शा लेकर जा रहे शाहरुख ने नुरैश से रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। इस पर शाहरुख ने साथियों को बुला लिया। नुरैश के न मिलने पर सभी गालियां देने लगे। शमीम ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। मोहल्ले के लोगों के जुट जाने पर सभी भाग गए। शमीम ने चौकी जाकर मामले की शिकायत की तो उनका गुस्सा बढ़ गया। लौटने पर उसके ऊपर हम...