प्रयागराज, जनवरी 24 -- मामूली विवाद में धूमनगंज के नीमसराय में हुई 18 वर्षीय शमशाद की हत्या के आरोपी 48 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। हालांकि पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। फर्नीचर की दुकान में काम करने वाले शमशाद उर्फ अल्लू की गुरुवार रात उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह नीमसराय निवासी अपने बहनोई शमीम को हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रहा था। बम और तमंचों से लैस हमलावरों ने पहले अल्लू की पिटाई की फिर तमंचे से गाली मार दी जो उसके गले के आरपार हो गई। हमलावरों का शमीम से ई-रिक्शा और बाइक में हुई मामूली टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। हमलावरों ने धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया था। इसी की शिकायत करने वह पुलिस के पास गया था। लौटते ही दबंगों ने दोबारा से हमला कर दिया। मामले में अल्लू के पिता मोहम्मद चुन्नू ...