जहानाबाद, मई 30 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा नवगठित अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य जदयू के वरिष्ठ नेता, घोषी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी शमशाद आलम ऊर्फ शमशाद साईं बनने पर भाजपा जहानाबाद जिला के मंत्री रवि शेखर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शमशाद साईं के मनोयन से राजग कार्यकर्ताओं में खुशी है। साईं समता पार्टी के समय से जदयू में समर्पित भाव से विभिन्न पदों पर रहकर जनसेवा का कार्य करते रहे हैं। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बनकर निश्चित रूप से समुदाय के हितों के लिए कार्य करेंगे। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने सामान्य कार्यकर्ता का सम्मान कर कार्यकर्ता आधारित राजनीति को मनोबल प्रदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...