बक्सर, अगस्त 19 -- बक्सर। जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में मंगलवार को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शमशाद आलम उर्फ शमशाद सांई द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रवृति, प्रधानमंत्री आवास, जन वितरण, मध्याह्न भोजन, कस्तुरबा विद्यालय, तालीमी मरकज, उर्दू विद्यालय व उर्दू शिक्षक, जिलें में सरकारी व गैर सरकारी मदरसा मलिन अल्पसंख्यक टोलों में किये जा रहे कार्य, पंचायत स्तर पर अल्पसंख्यक टोलों में किये गये कार्य, स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा के अलावा सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा विस्तार से की गई। बैठक में एडीएम अरूण कुमार सिंह, डीटीओ संजय कुमार, एसडीसी आदित्य कुमार, अजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...