वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर तलाकशुदा महिला से मंदिर में शादी कर ली। महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी और उसके परिवार ने उसे घर से भगा दिया। महिला ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी शमशाद आलम बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है। महिला ने तहरीर में बताया है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से राकेश निषाद नामक युवक उसके संपर्क में आया। धीरे-धीरे राकेश के प्रलोभन में वह फंसती गई। शादी का झांसा देकर वह शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसने उसे अपने दो बच्चों के बारे में बताया था। तब भी वह शादी करने के लिए तैयार था। एक साल तक दोनों साथ रहे। जब महिला ने शादी की बात की तो वह टालने लगा। महिला ने दबाव बनाया तो पैसों की जरूरत बताई और कहा कि पैसा मिलने के बाद शादी कर लेगा। यह भी पढ़ें- बेट...