नई दिल्ली, फरवरी 2 -- वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के ऐतिहासिक जीत में इस युवा का अहम योगदान रहा था। उन्होंने इस मैच में एक 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 विकेट चटकाए थे, वहीं मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ने में भी जोसेफ का अहम रोल रहा था।  उनकी इस परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने इस युवा खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस फैसले के बाद शमर जोसेफ को फ्रेंचाइजी कॉन्ट्रैक्ट से आगे बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन लगातार 22 साल टेस्ट क्रिकेट खेल आज करेंगे कमाल, क्या तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड? वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलि...