मुरादाबाद, फरवरी 9 -- शब ए रात और रविदास जयंती पर अफसरों ने चौकसी बढ़ा दी है। जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर संबंधित मजिस्ट्रेट और सीओ ने भ्रमण कि्या। इसके साथ ही थानावार पीस कमेटी की बैठकें शुरू हो गईं। आगामी पर्वों के दृष्टिगत थाना मुगलपुरा पर सिटी मजिस्ट्रेट, विद्युत विभाग, नगर निगम के अधिकारियों और क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की। इसमें आम जनों से सुझाव भी लिए गए। सभी ने क्षेत्र में समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...