काशीपुर, फरवरी 14 -- काशीपुर। शब-ए-बारात पर मुसलमानों ने पूरी रात इबादत में गुजारी। यहां मजारों पर रोशनी की गई। लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमों के मगफिरत की दुआएं की। गुरुवार को शब-ए-बारात का त्यौहार मनाते हुए मुसलमानों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और गुनाहों की माफी मांगी। इस दौरान मस्जिदों में भारी भीड़ देखने को मिली। मस्जिद के इमामों ने शब ए कद्र की फजीलत बयान कर लोगों को इस रात खास इबादत करने की हिदायत दी। नमाज के बाद लोगों ने मजारों पर जाकर दुरुद-फातिहा पढ़ी। तमाम लोगों ने जुम्मे के दिन का रोजा भी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...