हाजीपुर, फरवरी 14 -- गोरौल। संवाद सूत्र गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार के दिन निकलने से पहले तक शब-ए-बारात का पर्व मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाया गया। इस रात में मस्जिदों व घरों में खुदा की इबादत की गई। मुस्लिमों ने अपनी-अपनी बिरादरी के कब्रिस्तानों में अपने अपने मृतकों की कब्रों की साफ सफाई के साथ मोमबतियां जलाई एवं खुश्बू के लिये अगरबती भी जलाकर खुदा से उनकी मग्फिरत की दुआयें की। इसके बाद अर्धरात्री में सेहरी खाकर रोजा रखने की नियत कर रोजा रखा गया। उसके बाद शुक्रवार को अहले सुबह फर्ज की नमाज अता की। इससे पूर्व गोरौल, हरशेर, मानपुरा, इनायतनगर, भिखनपुरा, गुलजारबाग, आदमपुर, हुसेना, बेलवर सहित अन्य गांवों में मस्जिद के मौलानाओं के अलावे जाहिद बारसी, मो इरशाद अहमद, मो अंसार अहमद , तरन्नुम परवीन सहित अन्य मुस्लिम भाइयों ने शब-ए-बारात पर प्रकाश ...