बेगुसराय, फरवरी 10 -- खोदावंदपुर। शब-ए-बारात पर्व पर थानाक्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को खोदावंदपुर शांति समिति की बैठक हुई। थाना परिसर में हुई इस बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने आपसी सौहार्द वातावरण में शब-ए-बारात मनाने की अपील लोगों से की। इस बैठक में पूर्व मंत्री अशोक कुमार, मदन सहनी, माले नेता अवधेश कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, दिलदार हुसैन, पूर्व उप प्रमुख गुफरान कमर, नवीन कुमार उर्फ झुना, कैलाश यादव आदि मौजूद थे। बताते चलें कि मुसलमान भाइयों द्वारा आगामी 13 एवं 14 फरवरी को शब-ए-बारात मनायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...