सहारनपुर, जनवरी 29 -- सहारनपुर 14 फरवरी को शब-ए-बारात है। कब्रिस्तान की सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को लेकर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का अपर नगरायुक्त शिवराज द्वारा पार्षदों के साथ निरीक्षण किया गया। अंबाला रोड स्थित दबनी का कब्रिस्तान पर पिछले दस दिनों से नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा सफाई और स्ट्रीट लाइट संबंधी कार्य कराए जा रहा है। मंगलवार को अपर नगरायुक्त के साथ पार्षद मंसूर बदर सहित कई पार्षद कब्रिस्तान पहुंचे। बताया गया कि चोरी हुई हाइ मास्क की जगह नई हाईमास्क लगाई जा रही है। करीब 100 सोडियम लाइटें भी लगवाई जा रही हैं। 14 फरवरी से पूर्व सफाई आदि सभी कार्य पूर्ण करा दिए जाएंगे। इस अवसर पर इजहार मंसूरी, समीर अंसारी, सईद सिद्दिकी, आसिफ अंसारी, मोहरम अली, रईस, डा.मंसूर, जावेद आदि पार्षद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...