अमरोहा, फरवरी 14 -- शहर के मोहल्ला नल में भी गुरुवार रात जलसे का आयोजन किया गया। हाफिज नईम कादरी ने तिलावत-ए-कुरान से जलसे का आगाज किया। हाफिज ताहिर हसन, व उस्मान रजा बारगाहे मुस्तफा में नात-ए-पाक का नजराना पेश किया। दिल्ली से पहुंचे अल्लामा मुफ्ती इश्तियाक उल कादरी ने शब-ए-बारात फजीलत बयान की। कहा कि यह मुकद्दस रात हमारे लिए खुदा का ईनाम है, जिसे इबादत में गुजारना चाहिए। इस मुबारक रात में जो भी शख्स अल्लाह की इबादत करता है और खुदा से सच्चे दिल से अपने गुनाहों की तौबा तलब करता है, अल्लाह पाक उसे बख्श देता है। इस दौरान उन्होंने समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने और बच्चों को तालीम दिलाने पर जोर दिया। इसके अलावा मौलाना आसिफ रजा ने भी जलसे को खिताब किया। इस दौरान मौलाना तौहीद रजा, कारी मोहम्मद यामीन, जलसा कन्वीनर अहमद हसन तुर्की, डा. अनीस आ...