सीतामढ़ी, फरवरी 11 -- पुपरी, एक प्रतिनिधि। शब ए बारात के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के प्रशासनिक सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। विधायक दिलीप राय के उपस्थिति में चली इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंड पुपरी, चोरोत, सुरसंड, बाजपट्टी, नानपुर एवं बोखड़ा के अधिकारियों ने भाग लिया। शब ए बारात के अवसर पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया। एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने बारी-बारी से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से शब ए बारात को लेकर विस्तृत जानकारी और सुझाव लिये। उन्होंने शब ए बरात के अवसर पर कब्रिस्तान की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीओ ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। उन्होंने लोगों से शांति ढंग से ...