उरई, फरवरी 12 -- शब-ए-बारात आज, दरगाहों के साथ कब्रिस्तानों की हुई साफ सफाई, तैयारी पूरी शब ए बारात से एक दिन पहले ही झालरों और कुमकुमों से सज गए मजार पुरखों की कब्रों पर जाकर घर वालों ने की सफाई फोटो परिचय कोंच में दाता खुर्रम शाह की दरगाह पर सजावट अंतिम दौर में 12 ओआरआई 05 कोंच। संवाददाता मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्वो में शामिल शब-ए-बारात का त्योहार आज मनाया जाएगा। मुस्लिम बस्तियों में बुधवार को पर्व के मद्देनजर काफी रौनक रही घरों की साफ सफाई के साथ-साथ दरगाहों कब्रस्तानों को साफ सुथरा करने का काम देर शाम तक जारी रहा। कारी असलम रजा और हाफिज वाहिद कहते हैं कि इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक शब-ए-बारात का त्योहार शाबान महीने की 14वीं तारीख को मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह नजर व नियाज का सिलसिला जारी रहेगा और मुसलमान पूरी रात जाग कर अल्लाह की ...