अमरोहा, फरवरी 12 -- शब-ए-बारात के मद्देनजर डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार रात शहर का दौरा किया। अधीनस्थों संग सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया। दोनों अफसरों ने मुस्लिम कमेटी पदाधिकारियों से आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील भी की। गौरतलब है कि गुरुवार को शब-ए-बारात का पर्व मनाया जाएगा। इस खास रात को मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं। इसके अलावा कब्रिस्तानों में रौशनी का इंतजाम किया जाता है। वहीं, मुस्लिम कमेटी के संयोजन में शहर के मोहल्ला कोट स्थित अनार वाली ज्यारत पर जलसे का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से डीएम-एसपी ने शहर का दौरा किया। अधीनस्थों को सार...