छपरा, फरवरी 12 -- विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम- एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश जिला कंट्रोल रूम से भी होगी मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। शब-ए-बरात को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। विधि व्यवस्था संभालने और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर जिले के विभिन्न स्थलों पर समुचित संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इसे लेकर डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। सभी संबंधित पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।आदेश में कार्यस्थल छोड़ने से पहले खैरियत रिपोर्ट देने को कहा गया है। एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और सभी थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहेंगे। जिला कंट्रोल रूम से भी मानिटरिंग की जाएगी। यहां पर कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है। सीएस को एंबुलेंस की तैनाती और पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक व जरूरी दवाइयां रखन...