चतरा, फरवरी 13 -- चतरा प्रतिनिधि इबादत और मगफिरत की रात शब ए बारात को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में13 फरवरी को सुबह से ही चहल पहल देखा गया। अधिकतर मस्जिदों और मदरसों की साफ-सफाई किया गया। बिजली की व्यवस्था दुरूस्त की गयी, ताकि रात में इबादत में खलल नहीं पड़े। शाम ढलते ही मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में पहुंचकर इबादत शुरू कर दी। बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खूब उत्साह दिखा। कुछ क्षेत्रों में बच्चों के छर्रा बम, पटाखे और फुलझड़ी छोड़ रहे थे। मस्जिदों के आस-पास जेनेरेटर और लाईट की व्यवस्था की गयी थी। मौलाना नईम ने इस दौरान उन्होंने शब ए बरात त्योहार पर रौशनी डालते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में शब ए बरात की रात की बड़ी फजिलत है। इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से आठवां महीना शाबान की 15वीं तारिख की रात में शब ए बरात मनाई जाती है। शबे बारात रहमत, मगफिरत,...