सीवान, फरवरी 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर समेत पूरे जिले में शब-ए-बरात मनाने की तैयारी में मुस्लिम समुदाय के लोग जुट गए हैं। वहीं जिला जिला प्रशासन की ओर से भी त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था समेत अन्य बिन्दुओं को लेकर तैयारी की जा रही है। नगर परिषद द्वारा शहर के नवलपुर कर्बला, इस्माइल शहीद तकिया, मिरचाई शाह कब्रिस्तान, एसकेजी सुगर मिल रोड स्थित कब्रिस्तान समेत अन्य कब्रिस्तानों की साफ-सफाई की जा रही है। इसी क्रम में सीवान सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक के दौरान 25 फरवरी की रात में शब-ए-बरात मनाने को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गई। त्योहार को ध्यान में रखते हुए कब्रिस्तानों की साफ-सफाई के साथ ही सभी मस्जिद व मंदिरों में सुरक्षा-व्यवस्था बहाल करने की बात कही गई। शब-ए-बरात कब्रिस्...