सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- शोहरतगढ़। क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शब-ए-बारात को लेकर रविवार के दिन तैयारियों में जुटे रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने पर्व को देखते हुए कब्रिस्तान पर साफ-सफाई का कार्य कराते हुए कब्रिस्तान को जाने वाले मार्ग पर चुनाकारी भी कराई। अकीदतमंदों को इबादत के लिए जाने पर कोई परेशानी न हो। मग़रिब की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रज़ीउल्लाहने लोगों को शब-ए-बरात के रात इबादत का तरीका बताया। कहा कि यह मग़फ़िरत की रात है। इंसान को अपने किए गलतियों से तौबा करना चाहिए। दोज़ख के अज़ाब और तमाम कठिनाइयों से निज़ात के लिए अल्लाह के सामने हाथ उठाएं। जामा मस्जिद के सदर अल्ताफ़ हुसैन, नाज़िम नवाब खान, सभासद अशरफ़ अंसारी, इजहार हुसैन, हाफ़िज़ एजाज अहमद, कारी अकबर अली, मक़बूल, डॉ. सरफराज अंसारी, अफसर अंसारी शामिल रहे।

हिंद...