कटिहार, फरवरी 13 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण पंचायतो में शब-ए-बरात की रात को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को नगर पंचायत स्थित बाजार में काफी भीड़ देखी गई। जहां लोग शब-ए-बरात के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने में व्यस्त थे। शब-ए-बरात पर्व 13 फरवरी को तथा उर्दू तारीख 14 शाबान गुरुवार की रात को मनाया जाएगा। इस पर्व के अवसर पर महिला और पुरुषों ने घरों एवं आंगनों की सफाई शुरू कर दी है। वहीं, कमेटी के सदस्य मस्जिदों की सफाई और रंग रोगन के काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, आसपास की गलियों की भी सफाई की जा रही है। बाजार में शबे-बरात से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री भी जोरों पर है। नगर पंचायत स्थित जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद जकिर ने बताया कि शब-ए-बरात की रात को लोग कब्रिस्तान जाते हैं। जहां वे अपने परिवार के सद...