अमरोहा, फरवरी 23 -- मुस्लिम कमेटी पदाधिकारियों ने शब-ए-बरआत के मद्देनजर एसडीएम सदर सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रशासनिक स्तर पर होने वाली व्यवस्थाओं को समय रहते मुकम्मल कराने की मांग की।शब-ए-बरआत के सिलसिले में गुरुवार को कमेटी पदाधिकारियों की एक बैठक शहर के मोहल्ला कुरैशी स्थित अलीजान मंजिल में कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें शब-ए-बरआत की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील पहुंचकर एसडीएम सदर सुधीर कुमार से मुलाकात की। सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए 25 फरवरी की रात शहर में अनार वाली जियारत पर होने वाला जलसा महफिल-ए-नूर में सुविधाओं की मांग की। नगर पालिका अमरोहा की ओर से जलसे में बिजली, पेयजल व सफाई व्यवस्था के अलावा इबादत के मद्देनजर जिलेभर के कब्रिस्तानों, मस्जिदों व खानकाहों के आसपास विशेष...