मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। शब-ए-बरआत पर आतिशबाजी करने वाले पुलिस के रडार पर आ गए हैं। शुक्रवार को 20 से ज्यादा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी। अकेले लिसाड़ीगेट थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी का कहना है कि शेष आरोपियों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। शब-ए-बरआत पर कब्रिस्तानों में पूरी रात इबादत होती है। किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसको लेकर प्रशासन इंतजाम करता है। इस बार भी पुलिस ने आतिशबाजी न हो, इसको लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। थाना स्तर पर बैठकें बुलाकर हिदायत दी गई। इसके अलावा चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाए। हालांकि कई इलाकों में आतिशबाजी की शिकायत आम रही। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आतिशबाजी से...