मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। शब-ए-बरआत पर गुरुवार पूरी रात इबादत का दौर चला। रात भर इबादत और कुरआन-ए-पाक की तिलावत की गई। कई लोगों ने घरों में तो कइयों ने मस्जिदों में इबादत की। शुक्रवार को लोगों ने रोजा रखा। शाम में मगरिब का अजान होने के बाद रोजा इफ्तार किया और नमाज अदा की। रोजेदार दिनभर अल्लाहतआला की इबादत में जुटे रहे। रोजेदारों ने शाम को रोजा इफ्तार कर मुल्क में अमनो-अमान और मुल्क एवं कौम की तरक्की की दुआ मांगी। रोजा इफ्तार से पहले शाम को बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ रही। रोजा इफ्तार के लिए फलों की खरीदारी की। खजूर की बिक्री हुई। नबी की सुन्नतों के मुताबिक गुजारें जिंदगी मेरठ। ताज पैलेस नाला रोड पर जामिया मदनिया के प्रधानाचार्य मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी की अध्यक्षता में जलसा हुआ। अध्यक्षता जमीयत उलेमा ए हिंद मेरठ के अध्यक्ष हज़रत का...