कौशाम्बी, अगस्त 10 -- चायल के मुस्तफाबाद सादात गांव में शनिवार रात कमर ए बनी हाशिम के बैनर तले शब्बेदारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मर्सिया, मजलिस हुई और अंजुमनों के मातमी दस्ते ने सुबह तक नौहा मातम किया। बड़ी संख्या में अकीदतमंद इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जनाब महताब हुसैन और रफाकत हुसैन की मर्सियाख्वानी से हुई। इसके बाद जनाब जफर अढ़ारवी और अबूतराब मुस्तफाबादी ने पेशख्वानी की। मजलिस को मौलाना सैयद जमीर हैदर ने संबोधित किया। उन्होंने अपने खिताब में कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके हक, सच्चाई, इंसाफ और मानवता के संदेश को दुनिया तक उनकी बहन जैनब ने पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस्लाम पर इमाम हुसैन की बहन का बड़ा अहसान है। मौलाना ने मजलिस के अंत में सैयदे सज्जाद का मसायब बयान किया। जिसे सुनकर...