आगरा, जनवरी 28 -- -आरबीएस कॉलेज के शिक्षक संकाय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन -भारतीय ज्ञान परम्परा में स्व की अवधारणा विषय पर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा संकाय में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। मंगलवार को संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन प्रज्ञा प्रवाह, ब्रज प्रांत के सहयोग से किया। भारतीय ज्ञान परम्परा में स्व की अवधारणा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शिक्षाविद्, विद्वानों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रो . विनोद कुमार, प्रो प्रेम शंकर तिवारी, प्रो. वीके सारस्वत और विभागाध्यक्ष प्रो. बसंत बहादुर सिंह ने किया। प्रो. प्रेम शंकर तिवारी ने कहा कि स्व की अवधारणा को शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बल्कि यह ...